रायपुर

हर्षित है छत्तीसगढ़ का लोधी समाज जब अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित राज्यकीय सम्मान से बहन लोधी श्रीमती अदिति कश्यप को राज्योत्सव के समापन दिवस पर भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के हाथों सम्मानित किया गया।  इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,राज्यपाल श्री रमेन डेका,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव व अन्य उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी लोधी श्रीमती अदिति कश्यप को शुभकामनाएं दी है। इस सम्मान के लिए श्रीमती अदिति कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार के अलावा महिला व बाल विकास विभाग व लोधेश्वरधाम लोधी क्षत्रिय समाज का आभार माना है।

बता दें इससे पहले उन्हे प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।  लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा इकाई के सचिव लोधी प्रहलाद दमाहे ने समाज की ओर से श्रीमती अदिति कश्यप को बधाई देते हुए सामाजिकजनों से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ में यह सम्मान दिया जा रहा है समाज के देश भर में रहने वाले स्वजातीय बंधु कम से कम 5 लोगों को इसे पोस्ट करें ताकि अन्य राज्यों में भी यह पुरस्कार प्रारंभ हो सके। अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी देश के  लिए शहीद हुई यह हमारे लिए गौरव की बात है। सभी अपने घरों में  अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की तस्वीर भी लगायें इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
 
समाज के अध्यक्ष लोधी सुरेश सुलाखे ने बताया कि लोधेशवरधाम, लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा द्वारा 24 नवंबर रविवार को लोधेशवरधाम, कुम्हारी टोल प्लाजा में दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर लोधी समाज की चमत्कारिक दीदी शुभांगी लोधी विशेष रुप से शामिल होंगी। इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार एवं अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ की प्रथम अवार्डी  बहन लोधी अदिती कश्यप  होगी। इस दौरान अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध  महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  विपिन कुमार वर्मा विधायक एटा सदर विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश शासन में (राज्य मंत्री  दर्जा) प्राप्त होगे।

Source : Agency